Monday, June 17, 2013

‘गुर्जर आंदोलन’ फिल्म में िदखेगा सीतापुरिया कलाकार
सीतापुर (ब्यूरो)। अपने शहर का छोरा जल्द ही फिल्मों में दिखेगा। ‘गुर्जर आंदोलन’ फिल्म में कसमंडा ब्लॉक के विक्रमपुर सरैया गांव के भीमसेन इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगे। फिल्म की आधे से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है। बची हुई शूटिंग अब राजस्थान में होगी। अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर घर लौटे भीमसेन उर्फ भीम से ‘अमर उजाला’ ने बात की।
नोएडा के एक होटल से कैशियर के रूप में अपना कॅरिअर शुरू करने वाला भीम ने आर्थिक समस्याओं के चलते हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी। परिवार को आर्थिक सुदृढ़ता देने के लिए उन्होंने अपने दूसरे परिवारीजन की ही तरह ही नोएडा का रुख किया। वहां 2005 से 2011 तक एक होटल में कैशियर के रूप में नौकरी की। बाद में होटल मालिक सुखवीर सिंह सिखोवन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने स्टूडियो में मैनेजर के पद पर तैनाती दे दी। मुंबई में एक टैलेंट प्रतियोगिता के जरिए चयन हुआ। यहीं से किस्मत बदल गई। भीम की अभिनय से प्रभावित हो फिल्म के निर्माता-निर्देशक अरुण नागर ने उसे अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘गुर्जर आंदोलन’ में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका दे दी। राजस्थान के गुर्जर आंदोलन पर बन रही इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग मुंबई सहित कई क्षेत्रों में हुई। आधे से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है। भीम बताते हैं कि अब बाकी बची हुई शूटिंग राजस्थान में होगी। िफल्म नवंबर में िरलीज होगी। भीम ने बताया कि निर्देशक ने अपनी अगली फिल्म ‘मुखिया’ में भी सह कलाकार का रोल दिया है।

No comments:

Post a Comment